Tuesday, February 8, 2022

स्वर-श्रद्धांजलि

स्वर साम्राज्ञी अमर रहेंगी,सा
त सुरों की सरगम में।
वतन सदा नम-नयन रहेगा,
वाणी के आवाहन में।।
काया छोड़ गयीं वो बेशक,
नश्वर-देह जमाने में,
स्वर शब्दों से अमर रहेगा,
हर युग के दीवानों में।।

देश प्रेम को अमर कर गयीं,
सरहद के मतवालों में।
अमर प्रेम को अर्थ दिया है,
युगल गीत की तानों में।।
लोरी की लय में होंगी,
और देश प्रेम के गानों में।
युग-युग स्वर प्रेमी रखेंगे,
तुमको अमर खयालों में।।

माँ वीणा की कृपा जिस तरह,
रही तुम्हारे जीवन में।
ज्योतिर्मय हो सदा चमकना,
उसी तरह अंबर तल में।।
करुणा प्रेम से बोझिल मन,
दीदी की अमर विदाई में।।
शब्द सुमन स्वीकार करो,
अंतर्मन की श्रद्धांजलि में।।



1 comment:

Ashok Sharma said...

Lata Online (www.lataonline.com) Thousands of classic Lata Mangeshkar songs & scores of her rare videos, photographs, articles and interviews. A web museum dedicated to Lata Mangeshkar, the melody queen of India,which was inaugurated by Pt. Hridaynath Mangeshkar. The most comprehensive online archive about the Nightingale of India! Keep visiting Lata Online and share the url with all music lovers.: Dr. Mandar V. Bichu (Founder-Editor www.lataonline.com)

कोहरे के मौसम

कोहरे का मौसम आया है, हर तरफ अंधेरा छाया है। मेरे प्यारे साथी-2, हॉर्न बजा, यदि दिखे नहीं तो, धीरे जा।। कभी घना धुंध छा जाता है, कुछ भी तुझे...