Saturday, June 8, 2019

तुम सदा खुश रहो...

तुम सदा खुश रहो, तुम सदा खुश रहो,
तुम सदा खुश रहो, ये दुआ है हमारी।
सबकी खुशियां बनो, मुस्कुराते रहो,
कभी राहों में आये न, मुश्किल तुम्हारी।।
तुम सदा खुश रहो........।।

जन्मदिन सैकड़ों बार आता रहे,
और पल पल बढ़ें, सारी खुशियाँ तुम्हारी।
सबकी सेवा यूं ही, अनवरत तुम करो,
जिनकी आशा बनी है, ये कोशिश तुम्हारी।।
तुम सदा खुश रहो........।।

दीन दुखियों की सेवा, परमधर्म हो,
जन्मदिन पर करो, ये प्रतिज्ञा निराली।
तुम जहां हाथ रख दो, वो रोशन रहे,
ऐसा यश दे खुदा, बाज़ुओं में तुम्हारी।।
तुम सदा खुश रहो........।।

No comments:

कोहरे के मौसम

कोहरे का मौसम आया है, हर तरफ अंधेरा छाया है। मेरे प्यारे साथी-2, हॉर्न बजा, यदि दिखे नहीं तो, धीरे जा।। कभी घना धुंध छा जाता है, कुछ भी तुझे...