आपका स्वागत है श्रीमान, आपका स्वागत है श्रीमान,
महादेव की सदा आप पर, कृपा रहे महान।
आपका स्वागत है श्रीमान, आपका स्वागत है श्रीमान।।
रेल सदा निर्विघ्न चले, ना आये कोई व्यवधान,
लोको रनिंग विभाग, रेल के बने आप कप्तान।
आपका स्वागत है श्रीमान, आपका स्वागत है श्रीमान।।
मुम्बई मंडल रनिंग सखा, सब करते हैं सम्मान।
आठों याम समर्पित हैं, हर चालक के मन प्राण।
आपका स्वागत है श्रीमान, आपका स्वागत है श्रीमान।।
अपनापन और प्रेम आपका, सब पर रहे समान,
निर्भय हो सब काम करें, बस एक यही अरमान।
आपका स्वागत है श्रीमान, आपका स्वागत है श्रीमान।।
हो अ'शोक मन, हर संकट में आप रखेंगे ध्यान,
हर्षित होकर काम करें, होंगे अच्छे परिणाम।।
आपका स्वागत है श्रीमान, आपका स्वागत है श्रीमान।।
महादेव की सदा आप पर, कृपा रहे महान।
आपका स्वागत है श्रीमान, आपका स्वागत है श्रीमान।।
रेल सदा निर्विघ्न चले, ना आये कोई व्यवधान,
लोको रनिंग विभाग, रेल के बने आप कप्तान।
आपका स्वागत है श्रीमान, आपका स्वागत है श्रीमान।।
मुम्बई मंडल रनिंग सखा, सब करते हैं सम्मान।
आठों याम समर्पित हैं, हर चालक के मन प्राण।
आपका स्वागत है श्रीमान, आपका स्वागत है श्रीमान।।
अपनापन और प्रेम आपका, सब पर रहे समान,
निर्भय हो सब काम करें, बस एक यही अरमान।
आपका स्वागत है श्रीमान, आपका स्वागत है श्रीमान।।
हो अ'शोक मन, हर संकट में आप रखेंगे ध्यान,
हर्षित होकर काम करें, होंगे अच्छे परिणाम।।
आपका स्वागत है श्रीमान, आपका स्वागत है श्रीमान।।
No comments:
Post a Comment