Saturday, March 13, 2010

राजनीति

दहशतगर्दी छाई हुयी है आज देश में जमकर |
यूँ लगे ग़ुलामी जकड रही है फिर से हमको कसकर||
आज  देश  में  नेतागीरी,  भ्रष्टाचार  बनी  है |
जो जितना है भ्रष्ट, उसे उतनी वाह - वाह मिली है ||
मात्र-भूमि अपनी का सौदा करते शर्म नहीं है |
करें वतन से गद्दारी, उनका किरदार वही है ||
नेता का है काम देश, को लूट खाए जी भरकर |
यूँ लगे ग़ुलामी............................................||
झूँठ बोलना नेता की, पहली पहचान कही है |
लुच्चा, गुंडा, बेईमान, उनके सब नाम सही है ||
कैसे भी बस मिल जाए, सत्ता की चाह लगी है |
देश, धर्म और जन - सेवा की कुछ परवाह नहीं है ||
मानवता को भूल गए हैं, पाप करें जी भरकर |
यूँ लगे ग़ुलामी........................................||
जाति-धर्म और प्रांत-वाद की राजनीति जननी है |
नभ और धरा सामान भिन्न, इसकी कथनी करनी है ||
लूट-पात, दंगे-फसाद सब-कुछ इनको बरनी है |
इतने सबके बिना सुनो नहीं राजनीति चलनी है ||
संसद कर दें ठप्प, आज हंगामा हो जी भरकर |
यूँ लगे ग़ुलामी...........................................||

No comments:

कोहरे के मौसम

कोहरे का मौसम आया है, हर तरफ अंधेरा छाया है। मेरे प्यारे साथी-2, हॉर्न बजा, यदि दिखे नहीं तो, धीरे जा।। कभी घना धुंध छा जाता है, कुछ भी तुझे...