वह चाँद सा मुखड़ा लेकर के, खिड़की में खड़ी हो जाती है |
कोई देख ले उसको एक नज़र, झट से वो सहम सी जाती है ||
हर रोज शाम की बेला में, वह बाल संवारा करती है |
फिर चाँद से सुन्दर चहरे को, दर्पण में निहारा करती है ||
चहरे की दमक, नयनों की चमक, उसकी ये इशारा करती है |
सावन की घटायें देख-देख, तनहायी में आहें भरती है ||
किसी तेज हवा के झोंके से, सिहरन पैदा हो जाती है |
कोई देख ले उसको.......................... ...........||
एक रोज किसी असमंजस में, आँगन में उतरकर आती है |
सावन की मस्त फुहारों से, साड़ी गीली हो जाती है ||
उसका गदराया यौवन फिर, आँचल में सिमट यूँ जाता है |
मदमस्त कोई पागल साया, जैसे आलिंगन करता है ||
उसकी यह हालत देख लगे, जैसे कोई आग जलाती है |
कोई देख ले उसको.......................... ...........||
एक रोज़ घटा घनघोर उठी, रिम-झिम रिम-झिम बरसात हुयी |
बिज़ली चमके, पानी बरसे, वह खड़ी खयालों में खोयी हुयी ||
सन-सन करती हुयी मस्त पवन, मानो उसको झकझोर गयी |
प्रियतम को देख बारजे में, वह दौड़ी उससे लिपट गयी |
मन में उसके जो आग लगी, मानो ठंडी हो जाती है|
कोई देख ले उसको.......................... ..............||
कोई देख ले उसको एक नज़र, झट से वो सहम सी जाती है ||
हर रोज शाम की बेला में, वह बाल संवारा करती है |
फिर चाँद से सुन्दर चहरे को, दर्पण में निहारा करती है ||
चहरे की दमक, नयनों की चमक, उसकी ये इशारा करती है |
सावन की घटायें देख-देख, तनहायी में आहें भरती है ||
किसी तेज हवा के झोंके से, सिहरन पैदा हो जाती है |
कोई देख ले उसको..........................
एक रोज किसी असमंजस में, आँगन में उतरकर आती है |
सावन की मस्त फुहारों से, साड़ी गीली हो जाती है ||
उसका गदराया यौवन फिर, आँचल में सिमट यूँ जाता है |
मदमस्त कोई पागल साया, जैसे आलिंगन करता है ||
उसकी यह हालत देख लगे, जैसे कोई आग जलाती है |
कोई देख ले उसको..........................
एक रोज़ घटा घनघोर उठी, रिम-झिम रिम-झिम बरसात हुयी |
बिज़ली चमके, पानी बरसे, वह खड़ी खयालों में खोयी हुयी ||
सन-सन करती हुयी मस्त पवन, मानो उसको झकझोर गयी |
प्रियतम को देख बारजे में, वह दौड़ी उससे लिपट गयी |
मन में उसके जो आग लगी, मानो ठंडी हो जाती है|
कोई देख ले उसको..........................
3 comments:
बेहतरीन अभिव्यक्ति!
Thanks
sunder geet hai aapka!badhai.
Post a Comment